Wednesday, December 29, 2010

ग़म का खजाना तेरा भी है मेरा भी

ग़म का खजाना तेरा भी है, मेरा भी
ये नजराना तेरा भी है, मेरा भी

अपने ग़म को गीत बना कर गा लेना
राग पुराना तेरा भी है, मेरा भी

तू मुझको और मैं तुझको, समझाउं क्या
दिल दीवाना तेरा भी है, मेरा भी

शहर में गलियों गलियों जिसका चर्चा है
वोह अफसाना तेरा भी है, मेरा भी

महखाने की बात न कर, वाइज़ मुझ से
आना जाना तेरा भी है, मेरा भी

Singer: Lata Mangeshkar & Jagjit sign
Album: Sajda
Lyricist:  Shahid Kabir
Music: Jagjit Singh

No comments:

Post a Comment