Thursday, December 30, 2010

ख़ुदा हमको ऐसी ख़ुदाई ना दे

ख़ुदा हमको ऐसी ख़ुदाई ना दे,
के अपने सिवा कुछ दिखाई ना दे ।

ख़तावार समझेगी दुनिया तुझे,
अब इतनी ज्यादा सफ़ाई ना दे ।

हँसो आज इतना के इस शोर में,
सदा सिसकीयों की सुनाई ना दे ।

अभी तो बदन में लहू है बहुत,
कलम छीन ले रौशनाई ना दे ।

ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है,
रहे सामने और दिखाई ना दे ।

Lyrics : Bashir Badr

No comments:

Post a Comment