Thursday, December 30, 2010

क्या ख़बर थी इस तरह से वो जुदा हो जाएगा

क्या ख़बर थी इस तरह से, वो जुदा हो जाएगा,
ख़्वाब में भी उसका मिलना, ख़्वाब सा हो जाएगा ।

ज़िन्दगी की कै़द-ए-ग़म से, क्या निकालोगे उसे,
मौत जब आ जाएगी तो, ख़ुद रिहा हो जाएगा ।

दोस्त बनकर उसको चाहा, ये कभी सोचा न था,
दोस्ती ही दोस्ती में, वो खुदा हो जाएगा ।

उसका जलवा होगा क्या, जिसका के पर्दा नूर है,
जो भी उसको देख लेगा, वो फ़िदा हो जाएगा ।

Lyrics : Rustom Sehgal 'Wafa'

No comments:

Post a Comment