Thursday, December 30, 2010

ना शिवाले ना क़लीसा ना हरम झूठे हैं

ना शिवाले, ना क़लीसा, ना हरम झूठे हैं,
बस यही सच है के तुम झूठे हो हम झूठे हैं |

हमने देखा ही नहीं बोलते उनको अब तक,
कौन कहता है के पत्थर के सनम झूठे हैं |

उनसे मिलिये तो, ख़ुशी होती है उनसे मिलकर,
सेहर के दुसरे लोगों से, जो कम झूठे हैं |

कुछ तो है बात जो, तहरीरों में तासीर नहीं,
झूठे फ़नकार नहीं हैं, तो कलम झूठे हैं |

Lyrics : Ayaz Jhansvi

No comments:

Post a Comment