Friday, December 31, 2010

मंज़िल न दे चराग़ न दे हौसला तो दे

मंज़िल न दे, चराग़ न दे, हौसला तो दे,
तिनके का ही सही, तू मगर आसरा तो दे ।

मैंने ये कब कहा, के मेरे हक़ में हो जवाब,
लेकिन खामोश क्यूँ है तू, कोई फ़ैसला तो दे ।

बरसों मैं तेरे नाम पे, खाता रहा फ़रेब,
मेरे खुदा कहाँ है तू, अपना पता तो दे ।

बेशक़ मेरे नसीब पे, रख अपना इख़्तियार,
लेकिन मेरे नसीब में, क्या है बता तो दे ।

Lyricist : Rana Sahri

No comments:

Post a Comment