तुम ये कैसे जुदा हो गए,
हर तरफ हर जगह हो गए |
अपना चेहरा ना बदला गया,
आईने से खफा हो गए |
जाने वाले गए भी कहाँ,
चाँद सूरज घटा हो गए |
बेवफा तो ना वो थे ना हम,
यूं हुआ बस जुदा हो गए |
आदमी बनाना आसान ना था,
शेख जी पारसा हो गए |
Lyrics-Nida Fazli
No comments:
Post a Comment